Love story in hindi ।best love story in hindi । new best love story in hindi
महीना कुछ यूं ही नवंबर-दिसंबर की रही होगी। आकाश साफ़ थी हल्की धूप निकल चुकी थी। हम अपने दोस्तों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठकर धूप का लुत्फ उठा रहे थे आज हम दोस्तों यहां वहां की बातें फेंक रहे थे तभी मेरी ध्यान कॉलेज के मेन गेट के पास जाकर टिकी ।
हल्के नीले रंग की स्वेटर, पीली सलवार सूट और अपने रेशमी बालों को मोड़कर आगे की तरफ कर के कोई आ रही थी।Eng:-
The month must have been just like November-December. The sky was clear and light sunshine had come out. We were enjoying the sun by sitting in the college campus with our friends, today we were throwing things here and there, when my attention was fixed near the main gate of the college.
A light blue sweater, yellow salwar suit and turning her silky hair was coming forward.
Love story in hindi ।best love story in hindi । new best love story in hindi
उसके चेहरे पर पड़ती हल्की धूप और उसके लिलार की लाल बिंदी गजब की खिल रही थी। जब वह मेरी नजदीक आई तो मेरी आंखें खुली की खुली रह गई।
अरे! यह तो निशा है ।
उसकी नाम मेरे मुंह से अचानक निकल गए। मैंने निशा को कई बार प्रपोज कर चुका था लेकिन उसका अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला था । वह ना तो कभी इंकार की थी और नहीं कभी हामी भरी थी।
बस वह सिर्फ मुस्कुरा कर टाल देती थी । यही कारण था कि मेरे दोस्त मुझे हमेशा कहा करता था कि निशा भी तुम्हें प्यार करती है तभी तो वह तुम्हें इंकार नहीं करती है ।
अरे! यह तो निशा है ।
उसकी नाम मेरे मुंह से अचानक निकल गए। मैंने निशा को कई बार प्रपोज कर चुका था लेकिन उसका अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला था । वह ना तो कभी इंकार की थी और नहीं कभी हामी भरी थी।
बस वह सिर्फ मुस्कुरा कर टाल देती थी । यही कारण था कि मेरे दोस्त मुझे हमेशा कहा करता था कि निशा भी तुम्हें प्यार करती है तभी तो वह तुम्हें इंकार नहीं करती है ।
Eng:-
Light sunlight falling on his face and the red dot of his lilar was in amazing bloom. When she came near me, my eyes were wide open.
Hey! This is Nisha
His name suddenly came out of my mouth. I had proposed to Nisha many times but still had not received any reply from her. She was neither denied nor agreed.
She simply avoided smiling. This was the reason why my friends used to tell me that Nisha also loves you, only then she does not deny you.
Love story in hindi ।best love story in hindi । new best love story in hindi
आज उसे इतनी सजी -सबरी देखकर मैंने भी ठान लिया था कि आज उससे जवाब लेकर ही रहूंगा।
अब हम लोग क्लास में जा चुके थे लेकिन जैसे ही ब्रेक में मौका मिला उससे पूछ ही लिया " निशा! मैं तुमसे एक बात पूछना चाहता हूं "
" पूछो '' निशा ने कहीं।
मैं अपनी आवाजों को दबाते हुए बोल ही रहा था कि उसने मेरी बातों को काटते हुए बोली " ठीक है !आज तुम कुछ नहीं कहोगे मैं ही बोलूंगी "
यह सुन कर तो मेरी धड़कन जोड़ो जोर से धड़कने लगा । पूरे शरीर में बिजली सी चौंध गई। पर उसने जो कहीं आवाज सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। आज तो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था, जिसका इंतजार मैं बरसों से कर रहा था वह आज सुनने को मिली थी ।
अब हम लोग क्लास में जा चुके थे लेकिन जैसे ही ब्रेक में मौका मिला उससे पूछ ही लिया " निशा! मैं तुमसे एक बात पूछना चाहता हूं "
" पूछो '' निशा ने कहीं।
मैं अपनी आवाजों को दबाते हुए बोल ही रहा था कि उसने मेरी बातों को काटते हुए बोली " ठीक है !आज तुम कुछ नहीं कहोगे मैं ही बोलूंगी "
यह सुन कर तो मेरी धड़कन जोड़ो जोर से धड़कने लगा । पूरे शरीर में बिजली सी चौंध गई। पर उसने जो कहीं आवाज सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। आज तो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था, जिसका इंतजार मैं बरसों से कर रहा था वह आज सुनने को मिली थी ।
Eng:-
Today I was determined to see him so adorned that I will remain with him today.
Now we had gone to class, but as soon as I got a chance at break, I asked him "Nisha! I want to ask you one thing"
"Ask" Nisha somewhere.
I was speaking while suppressing my voices, he said while cutting my words, "Okay! Today you will not say anything, I will speak"
Hearing this, add my heartbeat and started beating loudly. Lightning struck the entire body. But what he heard was not the place of my happiness. Today was the happiest moment of my life, the one I had been waiting for years, was heard today.
Love story in hindi ।best love story in hindi । new best love story in hindi
वह मेरे प्यार को कबूल कर चुके थे और देखते ही देखते कुछ दिनों में हम दोनों एक दूसरे से गले में लिपट गए थे। सदियों से बंजर जमीन पर आज पहली बार प्यार की गुलाब खिल रही थी। सभी दिशाएं मोहब्बत की इस रंग में विभोर हो चुकी थी।
अब हम लैला मजनू की तरह पूरे कॉलेज में फेमस हो चुके थे हमारे सभी दोस्त उसे भाभी कहकर बुलाने लगे थे। इसके बाद हम दोनों कई बार साथ में घूमे मस्ती किए, कभी इस पार्क में तो कभी उस पार्क में ।अपनी बाइक पर लेकर उसे जब पटना की सड़कों पर निकलते थे तो सारी लोगों की नज़र हम दोनों पर टिके रहता था । लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब हमारी कॉलेज खत्म होने को आ रही थी। हम दोनों की अलग होने की डर खाई जा रही थी दिमाग में अलग-अलग ,गजब - गजब के ख्याल आ रहे थे ।कभी सोचते हम दोनों शादी कर ले तो कभी हमें अपने परिवार के फैसले का डर सताने लगता ।
जब हमारी कॉलेज खत्म हुई तो हम दोनों अपने अपने शहर वापस आ गए लेकिन उसकी यादों ने यहां जीना मुश्किल कर रखा था।
कई दिनों तक कुछ करने का मन नहीं कर रहा था बस यूं ही सोचता तो कभी उदासी में उसकी तस्वीरें को निहारता रहता था।
Eng:-
He had confessed my love and in a few days we both hugged each other. For the first time, a rose of love was blooming on barren land for centuries. All directions had fallen in this color of love.
Now we had become famous in the whole college like Laila Majnu, all our friends started calling her as sister-in-law. After this, we both had fun together many times, sometimes in this park or sometimes in that park. When we used to take him on our bike and take him out on the streets of Patna, then the eyes of all the people kept on us. But there was a time when our college was coming to an end. We were afraid of being separated, we were getting different ideas in mind.
Sometimes when we both got married, sometimes we used to be afraid of our family's decision.
When our college was over, we both came back to our respective cities, but her memories made it difficult to live here.
I did not feel like doing anything for many days, just used to think about it and sometimes looked at his pictures in sadness.
Thanks for watching this video
Love story
Rahul hansda
Ghanta
ReplyDelete